इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट, भयानक मंजर

इंडोनेशिया के रुआंग में ज्वालामुखी के विस्फोट से चारो तरफ खौफनाक मंजर दिखा है।

ये ज्वालामुखी नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में इतनी तेज था कि सुनामी अलर्ट जारी करना पड़ा और ये 19 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच गया।  

इससे पहले 1871 में इतनी तेज ज्वालामुखी फटा था। उस समय भी भयानक सुनामी आ गई थी।

तब वैज्ञानिकों को चिंता थी कि कही यह ज्वालामुखी समंदर में न समा जाए।

इस मंजर का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

इंडोनेशिया में दुनिया के सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी हैं। यहां पर कुल 121 ज्वालामुखी हैं।