इस देश में Lipstick लगाना है गुनाह
नॉर्थ कोरिया में तानाशाही के बारे में तो हर कोई जानता है
मगर आपको पता है, यहां मेकअप को लेकर भी कानून बनाए गए हैं
एक तरफ जहां महिलाएं एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट्स से मेकअप करती हैं
मगर नॉर्थ कोरिया में मेकअप करने पर भी आजादी नहीं है
नॉर्थ कोरिया एक ऐसा देश है जहां महिलाओं को रेड लिपस्टिक लगाना मना है
ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां कि सरकार इसे कैपिटलिज्म का सिंबल मानती है
ऐसे में यहां कि महिलाएं सिर्फ लाइट शेड्स ही अपने होंठों पर लगा सकती है
साथ ही यहां बालों को डाई करना भी मना है, ऐसे करने वाले लोगों को देश में देशद्रोही माना जाता है