मुगलों के शौक के लिए यहां से लाई जाती थी लड़कियां?

भारत में मुगल साम्राज्य का लंबा दौर रहा है और उनके दौरान के कई कहानियां है 

इनमें सबसे चर्चित है मुगल हरम, जहां बादशाह की बेगम और दूसरी महिलाएं रहती थीं

मुगल काल में हरम की शुरुआत बाबर के दौर में हुई थी, लेकिन अकबर ने इसका विस्तार किया

अबुल फजल द्वारा लिखित 'अकबरनामा' के अनुसार अकबर के दौर में मुगल हरम में 5,000 से ज्यादा महिलाएं थीं

जिनमें से कुछ अलग-अलग देशों से आई थीं। इनमें उज्बेकिस्तान की महिलाओं की संख्या ज्यादा थी 

हरम की खास बात यह थी कि बाहरी पुरुषों का प्रवेश वर्जित था। बादशाह के अलावा कोई भी पुरुष हरम में प्रवेश नहीं कर सकता था

हरम की सुरक्षा के लिए भारी भरकम महिलाएं रखी जाती थीं, जो तलवार और धनुष-भाले चलाने में भी माहिर होती थीं 

इन्हें खास तौर पर उज्बेकिस्तान से लाया जाता था, क्योंकि वहां की लड़कियां सैन्य प्रशिक्षण में सबसे अच्छी होती थीं