हिंदी में रेलवे स्टेशन को क्या कहते हैं? लड़खड़ा जाएगी जुबान

ट्रेन भारत में बेहद ही अहम साधन है।

जिसका उपयोग भारत में हर कोई करता है।

एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में ये मुख्य जरिया है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे स्ट्रेशन को हिंदी में क्या कहते हैं?

रेलवे स्टेशन को हिंदी में ‘लौह पथ गामिनी विराम बिंदु’ है।

ये नाम काफी लंबा है, जिसके कारण लोग इसे हिंदी में न ही बुलाना पसंद करते हैं।