पारंपरिक तौर पर भारतीय समाज में शादी एक पवित्र बंधन है. इसे सात जन्मों का बंधन बताया जाता है.

CREDITT : SOCIAL

 अपने समाज में अरेंज मैरेज का रिवाज रहा है, लेकिन अब युवा पीढ़ी लव मैरिज की ओर आकर्षित हो रही है.

 साइंस के हिसाब के पति-पत्नी की उम्र में कितना गैप होना चाहिए. 

 दिग्गज पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदुलकर की ही चर्चा कर लेते हैं. सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर उम्र में उनसे चार साल बड़ी हैं.

इस विषय पर आने से पहले हम आपको स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि साइंस में शादी का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है

 बल्कि यहां इस बात की चर्चा है कि शारीरिक संबंध बनाने के लिए एक महिला और पुरुष की न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए.

इसके मुताबिक जब महिला और पुरुष के शरीर में हार्मोनल चेंज आ जाता है तब वे शारीरिक संबंध के योग्य हो जाते हैं.

लड़कियों की उम्र 18 साल और लड़कों की उम्र 21 साल रखा गया है. इस हिसाब से यहां कानूनी तौर पर पति-पत्नी की उम्र में तीन साल के गैप की बात स्वीकार्य है.

पति-पत्नी की उम्र में तीन से पांच साल का गैप स्वीकार्य है.

समाज भी कहता है कि लड़की की उम्र लड़के से कम होने चाहिए. लेकिन, कई बार यह गैप 10 से 15 सालों का भी होता है.

जाने माने अभिनेता शाहिद कपूरी और उनकी पत्नी मीरा कपूर की उम्र में भी करीब 15 साल का गैप है.