Indian Air Force में जाने के लिए कितनी होनी चाहिए अग्निवीर की हाईट
10वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वालों के लिए भारतीय वायुसेना में भर्ती होने का मौका है
वायुसेना ने अग्निवीरवायु की भर्ती निकाली है. नोटिफकेशन में कहा गया है
वायुसेनाभर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/ पर जाकर करना है
वायुसेना भर्ती के लिए देश के सभी प्रदेशों के 10वीं पास अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं
बता दें कि वायुसेना में भर्ती के लिए अग्निवीर हाईट कम से कम 162 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी होनी चाहिए
वहीं, नॉर्थ-ईस्ट या पहाड़ी एरिया की महिला उम्मीदवारों के लिए हाईट न्यूनतम 147 सेमी है
लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के लिए लंबाई 150 सेमी है. सीना- पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 77 सेमी होना चाहिए
पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों का सीना कम से कम 5 सेमी फूलना चाहिए