कैसी होगी साल 6000 में जिंदगी? Time Traveller ने दिखाई फोटो
दुनिया में टाइम ट्रैवल को लेकर कई तरह के दाने किए जाते हैं। किन्तु इसकी कभी कोई पुष्टि नहीं हुई।
अब एक व्यक्ती ने ऐसा ही दावा किया है। उसने खुद को टाइम ट्रैवलर बताया और साल 6000 की एक फोटो भी दिखाई।
उन्होंने भविष्य के शहर की तस्वीरें दिखाकर इसका सबूत दिया। हालांकि, तस्वीर में शख्स का चेहरा धुंधला नजर आ रहा है।
उन्होंने दावा किया कि वो 1990 के दशक में लोगों को समय पर आगे बढ़ाने के एक गुप्त कार्यक्रम का हिस्सा थे।
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि 4000 साल बाद यानी साल 6000 में लोगों की जिंदगी कैसी होगी।
उसने बताया कि सरकार, चिकित्सा औरनई तकनीक में प्रगति आधुनिक जीवन को कही ज्यादा विकसित कर देगी। लोग AI के राज में शांति से रहेंगे।
उन्होंने यह भी दावा किया कि 2028 तक यह सामान्य ज्ञान बन जाएगा,
जिसका अर्थ है कि हमें यह पता लगाने के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा कि वह सच कह रहे थे या नहीं।