IPL में टीमें पानी की तरह पैसा बहाती है। इससे BCCI को अंधाधुंध कमाई होती है।

लगभग ढ़ाई महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट में जमकर खर्चा होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि आईपीएल के लिए इतना पैसा आता कहां से है?

तो आइये जानिए इसका पूरा बिजनेस मॉडल

इन सोर्सेज से आता है पैसा : पहला मीडिया राइट्स और दूसरा टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स

मीडिया एंड डिजिटल राइटस : मीडिया और डिजिटल राइट्स से भी आईपीएल और BCCI की जेब भरती हैं

टाइटल स्पॉनसरशिप :ये आईपीएल की कमाई का दूसरा सबसे बड़ा जरिया है. फिलहाल टाटा आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर है

कमर्शियल एड और किट स्पॉन्सरशिप: मैच में जब कोई ओवर खत्म होता है तो थोड़ी देर का ब्रेक होता है और उस थोड़ी देर के ब्रेक में चलते हैं

मैच के दौरान चलने वाले इस विज्ञापन से BCCI की कमाई का कुल 20 परसेंट हिस्सा आता है

लोकल रिवेन्यू :सबसे लास्ट में आता है लोकल रिवेन्यू, जिसमें आती है लोकल स्पॉन्सरशिप और प्राइज मनी