कौन हैं IPS काम्या मिश्रा, जिनकी हो रही है चर्चा
काम्या मिश्रा जिनकी हो रही चर्चा वह ओडिशा की रहने वाली है.
वह देश की सबसे बडी परिक्षा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पहले ही अटेंप्ट मे पास की थी.
दरअसल बिहार पुलिस ने पटना से आई अफसर को वीआईपी पार्टी के चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या का केस सौंपी है.
जीतन सहनी हत्याकांड की जांच दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा को सौंपी गई है.
असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर के रूप में काम्या की पहली पोस्टिंग पटना में हुई.
काम्या की शादी साल 2021 में अवधेश सरोज से हुई.
अवधेश सरोज बिहार कैडर के एक आईपीएस अधिकारी और आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र हैं.
2019 में काम्या मिश्रा ने पहले ही अटेंप्ट में 172वीं रैंक हासिल की थी.
काम्या मिश्रा ने 22 साल की उम्र में ही भारतीय पुलिस सेवा जॉइन कर ली थी.