पीएम मोदी ने साधना के लिए कन्याकुमारी को क्यों चुना
लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार अभियान आज खत्म हो गया।
उसके बाद पीएम मोदी (30 मई) की शाम कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान के लिए पहुंचे।
पीएम मोदी ने ध्यान के लिए कन्याकुमारी को ही क्यों चुना? आखिर क्या है इसकी वजह।
कन्याकुमारी को लेकर कई सारी मान्यताएं हैं। माना जाता है कि इस समुद्र में स्नान करने से सभी पाप मिट जाते हैं।
यहां पर स्वामी विवेकानंद ने अपनी साधना पूरी की थी और भारत माता का विजन देखा था।
गौतम बुद्ध भी देशभर में भ्रमण करने के बाद यहां पहुंचे थे। यही वजह है कि पीएम मोदी से इसे चुना।
मान्यता है कि माता पार्वती कन्याकुमारी रूप में निवास करती हैं।
मान्यता है कि आज भी माता पार्वती यहां भगवान शिव की आराधना कर रही हैं और भगवान शिव की प्रतीक्षा भी कर रही हैं।
धार्मिक मान्यता के अनुसार देवताओं ने देवी को बाणासुर का वध करने के लिए भगवान शिव से विवाह करने की अनुमति नहीं दी थी, क्योंकि बाणासुर का वध केवल कुंवारी कन्या द्वारा ही किया जा सकता था।