17 सालों के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्व कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया।
ये वर्ल्ड कप रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के लिए आखिरी थी।
वही, रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया, उन्होंने कहा संन्यास लेने का अभी कोई मन नहीं था। लेकिन कुछ ऐसी स्थिति बनी जिसके कारण ये कदम उठाना पड़ा।
कुछ लोग इसको लेकर गौतम गंभीर से जोड़ने लगे। क्योंकि वो टीम इंडिया के अगले हेड बनने की रेस में हैं।
गौतम गंभीर को हेड कोच बनना लगभग तय माना जा रहा है और गंभीर टी20 क्रिकेट में एक नई और युवा टीम को मौका देना चाहते है।
एक यूजर ने रोहित शर्मा का वीडियो शेयर कर लिखा, "क्या आप गंभीर को निशाना बना रहे है।
रोहित शर्मा के साथ- साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया।
इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने से भारतीय फैंस को झटका जरूर लगा है। अब ये तीनों खिलाडी वनडे और टेस्ट क्रिकेट में आपको नजर आएंगे।