बचपन में जब रात के वक्त कुत्तों के रोने की आवाज आती थी
तो घर के बड़े कहते थे कि लगता है इन्हें कोई आत्मा दिख गई है
खासकर गांवों में ये बात ज्यादा बोली जाती थी
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ठंडियों में जानवर खासकर कुत्ते इसलिए रोते हैं
क्योंकि उन्हें ठंड लग रही होती है
कई बार वो दूसरे कुत्तों तक अपनी भाषा में कोई संदेश पहुंचा रहे होते हैं
कुछ लोगों को मानना है कि दिन के वक्त अगर किसी कुत्ते को चोट लग जाती है
तो रात में जैसे ही मौसम ठंडा होता है उनका दर्द बढ़ जाता है\
भूख भी कुत्तों के रोने की एक वजह हो सकती है