मौत के बाद मुंडन क्यों जरूरी है
हिंदू धर्म में रीति-रिवाज को अपना एक विशेष महत्व होता है
जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है
तो अक्सर आपने देखा होगा लोग गंजे होते हैं इसके पीछे क्या मान्यता है चलिए जानते हैं
ऐसा कहा जाता है कि किसी भी इंसान के निधन के बाद परिवार वाले उसके प्रति श्रद्धा और सामान व्यक्त करने के लिए मुंडन करवाते हैं
कहते हैं कि बालों के बिना सुंदरता नहीं होती
वही गरुण पुराण के अनुसार कहा जाता है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है
तो उसकी आत्मा शरीर छोड़ने के लिए रांजी नहीं होती
मृत्क यमराज से याचना करके यमलोक से वापस आता है और अपने परिजनों से संपर्क करने का प्रयास करती है
शरीर ना होने के कारण वह संपर्क करने में असफल होती है और परिजनों के बालों का सहारा लेता है।