काम को लेकर कुछ लोग इतने डेडिकेटेड होते हैं वो यह सोचते हैं कि काम एक बार निपट जाए तभी ब्रेक लेंगे, चाहे वो महिलाएं हो या फिर पुरुष इन दिनों ज्यादातर लोगों की यही सोच हो गई है
लेकिन क्या आपको पता है कि नॉन स्टॉप काम करना सेहत को कितने नुकसान पहुंचा सकता है,बिना ब्रेक के काम करने की वजह से स्ट्रेस और डिप्रेशन दोनों बढ़ सकता है
अगर आप इस तरह की समस्या से बचना चाहते हैं तो माइक्रो ब्रेक लेना बेहद जरूरी है
माइक्रो ब्रेक छोटे ब्रेक होते हैं जो काम के प्रति लगन और शरीर को रिचार्ज करने का काम करते हैं, इससे काम करने की क्षमता में काफी इजाफा देखने को मिलता है
माइक्रो ब्रेक काम के बीच लिए जाने वाले छोटे छोटे ब्रेक को कहा जाता है, यह शॉर्ट ब्रेक 5-10 मिनट का होता है
माइब्रो ब्रेक ना केवल माइंड को रिफ्रेश करने का काम करते हैं बल्कि ये आपको फिर से रिजार्ज करने का काम करते हैं, एक्सपर्ट्स की मानें तो माइब्रो ब्रेक लॉन्ग वीकेंड ब्रेक से कहीं ज्यादा फायदेमंद होता है
इससे मेंटल स्ट्रेस लेवल काफी कम होता है,माइब्रो ब्रेक, ब्रेन को रिलैक्स करके रिचार्ज करने का काम करते हैं, इससे काम पर फोकस बना रहता है और काम भी तेजी में होता है