नलों का पानी प्लास्टिक की बोतलों में अब कैद हो गया है.
लोगों को लगता है कि बोतल का पानी हमारे स्वाथ्य के लिए स्वस्थ है.
शायद यह स्टडी आपके होश उड़ाने वाली है.
क्योंकि, इसमें बताया गया है कि बोतल का पानी स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक है.
एक लीटर पानी की बोतल में औसतन 2,40,000 प्लास्टिक कण पाए जाते हैं.
बोतल में पाए जाने वाले प्लास्टिक के टुकड़े आपके शरीर को दूषित कर रहे हैं.
ये शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में जाकर जमा हो रहे हैं.
टुकड़े अपने संग फेथलेट्स रसायन ले जाते हैं जो प्लास्टिक को अधिक टिकाऊ बनाते हैं.
ये स्टडी कोलंबिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने की है.