साउथ कोरिया में महिलाओं के साथ ये क्या हो रहा है?

साउथ कोरिया के एक जिम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

जिम में 'दुर्व्यवहार करने वाली महिलाओं' के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

जिम में हुए इस बदलाव के बाद देश में बुजुर्ग महिलाओं के साथ भेदभाव को लेकर बहस शुरू हो गई है।

यह जिम देश की राजधानी सियोल के पास इंचियोन शहर में स्थित है।

जिम के बाहर नोटिस लगा था कि अजुम्माओं के लिए प्रवेश वर्जित है,

जबकि केवल सुसिल और सुंदर महिलाओं को ही प्रवेश की अनुमति है।

देश में अजुम्मा शब्द का इस्तेमाल बड़ी उम्र की महिलाओं के लिए किया जाता है, जिनकी उम्र 30 साल से ज्यादा होती है।

रिपोर्ट के मुताबिक जिम मालिक ने यह फैसला इसलिए लिया है

क्योंकि अजुम्माओं और उनके व्यवहार की वजह से उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।