आपको नहीं मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर अगर नहीं करवाया ये काम
वक्त के साथ सुविधाओं में बदलाव हुआ है और लोग इंडक्शन का इस्तेमाल करने लगे हैं।
हालांकि, फिर भी भारत में कई घर हैं जहां पर एलपीजी सिलेंडर पहुंचाया जाता है।
इसके अलावा कई लोग उज्ज्वला योजना के तहत भी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अगर आपके घर में भी गैस-सिलेंडर आता है तो अब ये सुविधा आपको मिलनी बंद हो सकती है। साथ ही कनेक्शन भी ब्लॉक किया जा सकता है।
क्योंकि गैस-सिलेंडर की ई-केवाईसी करवाने को तेल कंपनियों ने सख्ती दिखाई है।
तो इससे बचने के लिए केवाईसी करवाना अति आवश्यक है। ये निर्देश केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए थे।
कैसे करवाएं ई-केवाईसी?
इसके लिए कनेक्शन धारक अपने वितरक कार्यालय जा सकते हैं। यहां पर उन्हें अपना आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करवाना होगा।
एजेंसी के जरिए उपभोक्ता आसानी से ई-केवाईसी कर सकेंगे।
आधार वेरिफिकेशन के तहत ये देखा जाएगा कि अमुक व्यक्ति ही इस आधार नंबर पर पंजीकृत है या नहीं।