बच्चा बनेगा मोदी जैसा लीडर, सिखाएं ये बातें
बच्चों को अच्छी बाते सीखने की जिम्मेदारी उसके माँ - बाप की होती है। ऐसे में शुरुआत की आदतों पर ध्यान देना जरुरी है।
खासकर टीनएज में बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
आप बच्चों को कुछ जरुरी काम सिखाकर उनको आत्मविश्वासी बना सकते है।
आप बच्चों का बैंक अकाउंट खोलकर उनको मनी मैनेजमेंट की जानकारी दे सकते है।
बच्चे शुरुआत से ही कपड़े धूलना, खाना परोसना जैसे कुछ सामान काम सिख ले।
टीनएज में बच्चों को परिवार की जिम्मेदारियां सिखाने की कोशिश करें।
टीनएज में ही बच्चों को कुछ जरुरी चीजें सीखा दे जैसे मेहमान के आने पर गेट खोलना और उनका स्वागत करना।
इसके साथ ही बच्चों को कही भी अकेले आने- जाने से न रोके।
बच्चों को बचपन से ही पॉजिटिव बनना और ऐसे ही बाते करने पर ध्यान दे।