Sunday, May 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशगिनीज बुक में नाम लिखाने के महिला ने 32 साल तक किया...

गिनीज बुक में नाम लिखाने के महिला ने 32 साल तक किया ये काम, अब घर के बाहर लगी लोगों की लाइन

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज),Guinness Book: यूपी के प्रयागराज की रहने वाली स्मिता श्रीवास्तव खबरों में बनी हुई हैं। अपने लंबे बालों के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लिखा गया है। स्मिता ने 32 साल से अपने बाल नहीं कटवाए हैं। स्मिता को बाल बढ़ाने की प्रेरणा अपने मां से मिलती थी।

घर के बाहर लगी प्रशंसकों की लाइन

स्मिता श्रीवास्तव अब 46 वर्ष की हो गई हैं। 14 साल की उम्र से आब तक उन्होंने अपने बाल नहीं कटवाए। पिछले 32 सालों में स्मिता ने अपने बाल इतने लंबे कर लिए कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज कर लिया गया।  गिनीज बुक में नाम दर्ज होते ही उनके घर के बाहर प्रशंसकों की लंबी लाइन लगी हैं।

मां से ली थी प्रेरणा

स्मिता का कहना है कि लंबे बालों की वजह मेरी मां हैं, क्योंकि मेरी मां के बाल बेहद लंबे और खूबसूरत थे। जिन्हें देखकर मुझे बचपन से ही उनके जैसे बाल पाने की चाहत थी। उन से प्रेरणा लेकर मैंने बाल बढ़ाना शुरू किया और आज ये मुकाम हासिल किया। इन 32 वर्षों में बालों की लंबाई 7 फीट 9 इंच हो गई।

ये भी पढ़ें:- योगी सरकार का बड़ा तोहफा! अब UP की बसों में फ्री सफर करेंगी महिलाएं 

UP Weather: यूपी में ठुठरा रही ठंड! बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट, जानें आज के मौसम का हाल

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 11 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular