Sunday, June 30, 2024
HomeLatest NewsWorld Cup Final: विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को कितनी दी जाएगी प्राइस? उपविजेता...

World Cup Final: विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को कितनी दी जाएगी प्राइस? उपविजेता को इतना मिलेगा पैसा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कराड़ी शिकस्त दे दी है। जिसके बाद भारतीय टीम का वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब एक बार फिर से टूट गया है। विश्व कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था । भारत ने जहां न्यूजीलैंड को सेमीफाइन में हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई, तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रिका को मात देकर 6 वीं बार अपनी जगह फाइनल में बनाने में कामयाब रहे।

विशव विजेता ऑस्ट्रेलिया को कितनी मिलेगी प्राइस?

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के विजेता पर बड़े इनामों की बारिश होने वाली है। साथ ही विश्व कप के पहले मुकाबले से कुछ दिन पहले ही विजेता, फाइनल में हारने वाले, सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और लीग स्टेज खेल कर बाहर होने वाली टीम की राशी का ऐलान कर दिया था। ICC के मुताबिक इस बार के वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को 4 मिलियन डॉलर प्राइज मनी यानी 33 करोड़ से नवाजा जाएगा तो वहीं फाइनल मुकाबला हारने वाली टीम भारत को 2 मिलियन डॉलर यानी 16.65 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

Also Read: World Cup Final: टीम इंडिया की हार के बाद आया पीएम नरेंद्र मोदी का…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular