India News (इंडिया न्यूज़), Azamgarh: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के हर नीतियों को लेकर लोगों के बीच में जाएंगे। अभी भी कोई प्रधानमंत्री के टक्कर का कोई नेता उभर कर नहीं आया है। सर्वमान्य नेता हैं उनके चेहरे पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जहां नये जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है। बताते चलें कि आजमगढ़ जिले के लालगंज जिलाध्यक्ष युवा सूरज श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बड़े, बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं के साथ समंजस बैठाकर कार्य करेंगे। प्रधानमंत्री के हर नीतियों को लेकर लोगों के बीच में जाएंगे। आगामी चुनाव को लेकर कहा कि एक-एक बूथ जीतने की जिम्मेदारी रहेगी।
इसके साथ ही आजमगढ़ जिला जहां सपा, बसपा के गढ़ के सवाल पर कहा कि लालगंज में 2014 में सीट जीती थी, 2024 में भी सीट जरूर जीतेंगे। अभी भी कोई प्रधानमंत्री के टक्कर का कोई नेता उभर कर नहीं आया है। सर्वमान्य नेता हैं उनके चेहरे पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी।
जनपद आजमगढ़ में दो लोकसभा है, एक आजमगढ़ और दूसरा लालगंज। लालगंज लोकसभा से बसपा से सांसद संगीता आजाद जो सुरक्षित सीट (अनुसूचित जाति) दलित वर्ग से आती हैं। वहीं लालगंज के नये जिलाध्यक्ष सूरत श्रीवास्तव को बनाया गया है जो सवर्ण वर्ग से कायस्थ समाज से आते हैं।