Bareilly News: (Skeleton found in wheat field, skull lying near torso) बरेली-पीलीभीत हाईवे किनारे गेहूं के खेत में एक युवक का कंकाल मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
हाल ही में शुक्रवार को बरेली-पीलीभीत हाईवे किनारे गेहूं के खेत में एक युवक का कंकाल मिला। धड़ के पास ही खोपड़ी पड़ी हुई थी। इसलिए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिर काटकर हत्या करने के बाद ही शव यहां फेंका होगा। बता दें कि कंकाल करीब 1 महीने पुराना बताया गया है। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी।
बता दें कि शुक्रवार को सुबह 4 बजे के करीब मजदूर गेहूं की कटाई कर रहे थे। इस दौरान बीच खेत में एक कंकाल पड़ा दिखा। फिर इसके बाद मजदूरों ने खेत मालिक को इस बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर जुट गए। साथ ही सूचना पर पुलिस फोर्स वहां पर पहुंची।
पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अंदाजा है कि करीब 1 महीने पहले शव यहां फेंका गया होगा। और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।