India News(इंडिया न्यूज़), देहरादून “ Dehradun News :” देहरादून के कालिंदी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना में अनियमितताओं के चलते 6 करोड़ 6 लाख रुपए का रिकवरी नोटिस जारी हुआ है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां देहरादून के कालिंदी हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही हॉस्पिटल पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। बता दें कि हॉस्पिटल पर आयुष्मान योजना के तहत किए गए 3 करोड़ 66 लाख के क्लेम को इतनी ही पेनल्टी से वसूलने का प्रमाण पत्र है।
वहीं, हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना में अनियमितताओं के चलते 6 करोड़ 6 लाख रुपए का रिकवरी नोटिस जारी हुआ है। कालिंदी हॉस्पिटल में फर्जी पैथोलॉजी लैब में डॉक्टर की फर्जी मोहर एनेस्थीसिया के इलाज में अनियमितता पाए जाने पर बनाए गए बिलों पर पेनल्टी वसूलने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। बता दें कि कालिंदी हॉस्पिटल पर पहले भी इस तरह के मामले सामने आए है। जिसके चलते हॉस्पिटल पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।