India News(इंडिया न्यूज़)कोलकाता: “KKR vs GT” आईपीएल(IPL) के 16 वें सीजन का 39वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा। केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर बात गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) की टीम करें तो लगातार 2 मैच में जीत चुकी यह टीम इस मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाने मैदान में उतरेगी।
इसमें ये कहना गलत नहीं होगा कि गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) ने आईपीएल(IPL) 2023 में केकेआर से बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन इस मैच को लेकर मनोवैज्ञानिक बढ़त कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) के पास है। तो जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला कहा और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 में कौन है।
कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इसके साथ ही अंतिम चार में जगह बनाने के लिए केकेआर को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) की टीम अभी तक इस सीजन में अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है। वहीं, नीतीश राणा की टीम कि बात करें तो आईपीएल(IPL) 2023 में 8 मैच खेले हैं जिनमें से तीन मैच जीते और पांच हारे हैं। जिसके चलते टीम पर प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाने का खतरा लगातार मंडरा रहा है। वहीं गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) का प्रदर्शन इस सीजन बेहतर रहा है। बता दें, हार्दिक पंड्या की टीम ने 7 में से 5 पांच मैच जीते हैं। इसके साथ ही 10 अंक के साथ गुजरात टाइटंस ने तीसरे नंबर पर अपना स्थान बरकार रखा है।
कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) की टीम: नीतीश राणा (कप्तान), आर्या देसाई, वैभव अरोड़ा, लॉकी फर्ग्युसन, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीसन, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मंदीप सिंह, सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, टिम साउदी, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, डेविड वीजे, उमेश यादव।
गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) की टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), श्रीकर भरत, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, उर्विल पटेल, राशिद खान, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर साई किशोर, साई सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, दसुन शनाका, विजय शंकर, मोहित शर्मा, शिवम मावी, शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, यश दयाल।