India News(इंडिया न्यूज़) लक्सर: “Laksar News” लक्सर के अलावलपुर में बेघर ग्रामीण परिवार द्वारा दबंगों के खिलाफ घर पर कब्जे का आरोप लगाया गया है कि पुलिस-प्रशासन से घर वापसी और न्याय की गुहार लगाई है।
लक्सर तहसील क्षेत्र स्थित अलावलपुर नामक गांव में एक ग्रामीण परिवार द्वारा अपने ही परिवार के लोगों पर दबंग होकर घर पर कब्जा करते हुए उन्हें बेघर करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिवार के मुताबिक दरअसल वह अपने एक अपंग बच्चे को गरीब अवस्था में अपने पुश्तैनी घर में रहकर जीवन बसर करते चले आ रहे थे। आरोप है कि परिवार के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा उनकी 7 बीघा कृषि भूमि तक छीन ली गई जिसके बाद वह बेसहारा और घर से बेघर होकर अपने अतिरिक्त घर में जीवन बसर करने पर मजबूर हैं।
बता दें, परिवार खुद को बेसहारा करार देकर पुलिस और प्रशासन से अपने आशियाने को वापस किए जाने का अनुरोध करते हुए न्याय की गुहार लगा रहा है। वहीं, भिक्क्मपुर पुलिस चौकी प्रभारी अशोक रावत के मुताबिक मामला उनके संज्ञान में नहीं है और उनके पास शिकायत आने पर आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा !
Also Read: Kashipur Crime: शहर में पुलिस ने किया 22 लाख के नकली नोटो का खुलासा