Uttarakhand News: उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के बाघ प्रभावित गांव के आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल को लेकर जिला प्रशासन का बड़ा फैसला। यहा 21 अप्रैल तक बाघ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। बीतें 13 से 15 अप्रैल के बीच बाघो ने दो लोगो की जान ली थी।
धूमाकोट और रिखणीखाल तहसीलदारों को बाघ प्रभावित क्षेत्रों में डेरा डालने को कहा गया है। साथ ही बाघ से प्रभावित संवेदनशील घरों व परिवारों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। 13 व 15 अप्रैल को रिखणीखाल व धूमाकोट क्षेत्र में बाघ ने दो लोगों को मार डाला था।