India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News, उत्तरकाशी: उत्तरकाशी चारधाम यात्रा के अन्तर्गत जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले के दोनों धाम में पूर्ण रूप से स्वस्थ घोड़े, खच्चरों के संचालन के निर्देश जिला पंचायत व पशुपालन विभाग को दिए है। उन्होंने जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम जाने वाले घोड़े खच्चरों की नियमित स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिए। तथा अस्वस्थ घोड़े खच्चरों का संचालन कतई भी यात्रा में नही करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने घोड़े, खच्चरों के स्वामियों एवं हाकरों को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अस्वस्थ घोड़े खच्चरों का कतई भी यात्रा में उपयोग नही किया जाय। अस्वस्थ घोड़े, खच्चर पाए जाने पर पशुपालन विभाग को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सम्बंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। साथ ही जिन घोड़े खच्चरों का संचालन यात्रा में किया जा रहा है उन्हें पर्याप्त आराम देने व पशु आहार की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यात्राकाल के लिए करीब 4 हजार एक सौ घोड़े खच्चरों का पंजीकरण के साथ ही 5 हजार 20 घोड़े खच्चरों का इंश्योरेंस किया गया है। तथा यात्रा के दौरान जांच में तीन खच्चर अस्वस्थ भी पायी गई। जिन्हें उचित उपचार देकर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है।
ये भी पढ़ें:- BADRINATH YATRA 2023: बाबा के कपाट खुलने के बाद सामने आई अद्भुत तस्वीरें, भक्तों में दिखा झूम का मंजर, देखें