India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसुन के वजह से आसमान से आफत बरस रही है। भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग के फाटा रामपुर में तीन मंजिला लॉज भरभराकर अचानक से गिर गया। 32 कमरों का ये लॉज एक झटके मे जमींदोज हो गया। इस लॉज के टूटने से इलाके में हड़कंप सा मच गया। राहत की बात यह रही है कि हादसे के समय लॉज में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था।
यह घटना उत्तराखंड के फाटा रामपुर की है। फाटा रामपुर में तीन मंजिला लॉज भरभराकर अचानक से गिर गया। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं नौ अगस्त उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, यूएसनगर इलाकों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। 11 अगस्त तक उत्तराखंड में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। नौ अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, यूएसनगर, हरिद्वार में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Also Read: IND vs WI: कुलदीप यादव का वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन ,तोड़ा युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड