India News(इंडिया न्यूज़), हरिद्वार: उत्तराखंड में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हरिद्वार नगर निगम द्वारा गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिंक वेडिंग जोन बनाया गया है। हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बिरला घाट और रोडिबेलवाला में बने पिंक वेडिंग जोन का निरीक्षण किया और वेंडिंग जोन में दुकान चलाने वाली महिलाओं से बातचीत की।
निशंक ने अधिकारियों से जगहों पर भी वेडिंग जोन विकसित करने के निर्देश दिए। सांसद निशंक ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना से महिलाए आत्मनिर्भर होकर अपना व्यवसाय कर रही हैं। करीब 2 हजार महिलाओं को दुकानें आवंटित करने के लिए और भी वेडिंग जोन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगर निगम के इस प्रयास से जहां महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी, वहीं स्ट्रीट वेंडर्स के उत्पीड़न पर भी रोक लगेगी।
ये भी पढ़ें:- Jungle Fire: वन कर्मियों ने सीखे जंगलों में आग बुझाने के तरीके, पढ़ें खबर