India News(इंडिया न्यूज़), लोहाघाट: उत्तराखंड के लोहाघाट ब्लॉक के सुई गांव में जन सहयोग के द्वारा मां भगवती मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिसमें 5 गांव सुई के सभी लोगों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। गांव के ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने बताया कि मंदिर निर्माण में 5 गांव सुई की मातृशक्ति भी आगे आई है।
चौबे ने बताया मातृ शक्ति के द्वारा सड़क मै उतरी भवन निर्माण सामग्री को कई दूर पैदल ढोकर मंदिर निर्माण स्थल तक पहुंचाया गया तथा मंदिर निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग दिया गया। चौबे ने बताया मातृशक्ति के द्वारा श्रमदान करने पर मंदिर निर्माण समिति व ग्रामीणों के द्वारा मातृशक्ति को धन्यवाद दिया गया। वही गांव के युवाओं के द्वारा मंदिर निर्माण कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है वही मातृशक्ति के द्वारा श्रमदान कर नारी शक्ति की ताकत का एहसास कराया गया है।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क में फिर शुरू हो सकती है हाथी सफारी, हट सकती है रोक