होम / Vaginal Itching: वजाइना में जलन और खुजली होना नॉर्मल नहीं, जानें इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

Vaginal Itching: वजाइना में जलन और खुजली होना नॉर्मल नहीं, जानें इससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

• LAST UPDATED : April 6, 2023

इंडिया न्यूज: (Burning and itching in vagina is not normal, know home remedies to get rid of it): महिलाओं के शरीर का सबसे सेंसिटिव पार्ट वजाइना होता है। इसी वजह से वहां पर फंगस और बैक्टीरिया इन्फेक्शन होने के ज्यादा चांसेस होते हैं। वहीं इसे यीस्‍ट इंफेक्‍शन बोला जाता है, जिससे महिलाओं की योनि में जलन, खुजली तथा गीलेपन की समस्या होती है। सभी महिलाएं अपने जीवनकाल में कम से कम एक बार इसका अनुभव जरूर करती हैं। इससे महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में दर्द, झुनझुनी और तेज खुजली होने लगती है, जिससे महिलाएं खुद के साथ बेहद असहज महसूस करने लगती है।

 

हालांकि अगर ये समस्या आपको बार-बार हो रही है तो वक्त आ गया है कि इसको सीरियसली ले ली जाए। क्योंकि वजाइना में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनपर ध्यान देने की जरूरत है। बता दें योनि में खुजली होने के कई कारण हो सकते है। जैसे कि योनि का सूखापन, साफ-सफाई न रखना, कैमिकल वाली चीजों का यूज करना या फिर खराब रेजर का उपयोग करना। आइये जानते हैं वेजाइना में खुजली की समस्‍या को किस प्रकार से दूर किया जा सकता है।

खबर में खासः-

  • क्या है वजाइना में खुजली होने के कारण?
  • कैसे करें घरेलू उपायों से प्राइवेट पार्ट का इलाज?
  • घरेलू उपायों के अलावा अपनाएं ये तरीके भी-

क्या है वजाइना में खुजली होने के कारण?

  • यीस्ट इनफेक्शन: ये इनफेक्शन वजाइना में यीस्ट की ओवरग्रोथ के कारण होते हैं। यीस्ट इनफेक्शन की वजह से जलन, खुजली और मोटे सफेद डिस्चॉर्ज की समस्या हो सकती है।
  • एलर्जी या जलन:  कुछ महिलाओं को कुछ हार्मफुल प्रोडक्ट की वजह से वजाइना में एलर्जी हो जाती है, जिसकी वजह से खुजली और जलन की समस्या पैदा हो सकती है। इन हार्मफुल प्रोडक्ट्स में स्परमिसिडिस, सेंटेंड टैम्पोन, डूशेज आदि शामिल हैं।
  • मेनोपॉज: मेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजेन का लेवल घटता है। वजाइना के टीशूज़ पतले और सूखे हो जाते हैं, जिससे खुजली और जलन हो सकती है।

कैसे करें घरेलू उपायों से प्राइवेट पार्ट का इलाज?

  • टी ट्री ऑयल: अगर आप प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या से परेशान हैं तो आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल गुम होते हैं। इससे फंगल इंफेक्शन की समस्या दूर होती है।
  • बेकिंग सोड़ा: अगर आप प्राइवेट पार्ट में खुजली होने से परेशान हैं तो आप पानी में बेकिंग सोड़ा डालकर नहाएं
  • एप्पल साइडर सिरका: नहाने के पानी में अगर एप्पल साइडर सिरका मिला लिया जाए तो यीस्‍ट इंफेक्‍शन काफी हद तक ठीक हो सकता है। यह खुजली वाली त्वचा के लिए एक आम घरेलू उपाय भी है। एप्पल साइडर वेनिगर में एंटी बैक्टेरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं।

घरेलू उपायों के अलावा अपनाएं ये तरीके भी-

  • अपना पुराना रेजर फेक कर नया खरीदें
  • सूती कपड़े पहनें।
  • अपनी योनि को साफ करने के लिए बहुत कठोर साबुन का प्रयोग न करें
  • बहुत सारा पानी पियें
  • पीरियड्स के दौरान साफ सफाई अपनाएं। पैड्स को हर चार घंटे में बदलें
  • जिम या स्विमिंग के बाद तुरंत कपड़ों को बदलें

ये भी पढ़ें- Kirti Kharbanda: Kirti Kharbanda ने खुद को गिफ्ट की बेहद एक्सपेंसिव लग्जरी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox