India News(इंडिया न्यूज),Noida Schools: इन दिनों यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके कारण आम जीवन भी प्रभावित हो रहा है। इसी बीच नोएडा में बढ़ती ठंड़ को देखते हुए निर्देश नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के खोलने के समय में बदलाव किया गया है। अब नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 10 बजे खोलने के निर्देश मिले है। जो कि 18 जनवरी से लेकर अगले आदेश न आने तक लागू रहेंगे।
इस संबंध में जिलाधिकारी नोएडा ने मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिया है। डीएम नोएडा ने आदेश में कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान और शीतलहर संबंधी तापमान को देखते हुए जिले के सभी बोर्डों के कक्षा 8 तक के स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
यूपी के शहर गाजियाबाद में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। मानो तो आज सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। आज भी सुबह से शीतलहर जारी है। वहीं कोहरे की वजह से बस और ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। गाजियाबाद में आने वाली ट्रेन कई कई घंटे लेट आ रही है साथ ही कई ट्रेस को तो कैंसिल भी कर दिया गया है । वही गाजियाबाद के टेंपरेचर की बात की जाए तो 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है
ALSO READ: