India News (इंडिया न्यूज़), Pilibhit News: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि०) की व्यापारी स्वाभिमान यात्रा आज पीलीभीत पीलीभीत पहुची। संगठन के स्वर्णिम 50 वर्ष पूरे होने पर संगठन यह यात्रा पूरे प्रदेश में निकल रहा है। व्यापारी स्वाभिमान यात्रा जनपद में पहुंचने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
पूरे प्रदेश में व्यापारियों के सम्मान में निकल रही यह यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा कर रहे हैं। इस मौके पर संगठन ने जनपद के 15 व्यापारियों को व्यापारी केसरी सम्मान से समानित किया। इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले की सरकार की अपेक्षा अब बाजार से भय का माहौल खत्म हो गया है और व्यापारी भय मुक्त होकर अपना व्यापार कर रहे हैं कुछ समस्याएं निचले लेवल पर अभी हैं जिन्हें सरकार को दूर करना चाहिए।
गौरतलब है आगरा जनपद से शुरु हुई यह यात्रा 22 सितंबर को बरेली से पीलीभीत पहुंचीं वहीं आगे के जिलों में घूमती हुई यात्रा 10 अक्टूबर को गोरखपुर में समाप्त होगी।
Also Read: यूपी न्यूज़: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मोहम्मदाबाद नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन की गिरफ़्तारी पर लगाई रोक