India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: महराजगंज जनपद स्थित परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गांव के लोग इकट्ठा होकर दो युवकों को रस्सी से बांध मारते पीटते हुए और गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से दोनों युवकों हाथ एक दूसरे के हाथ से बांध जमीन पर बैठाकर ग्रामीण हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों के द्वारा युवकों के साथ बर्बरता करने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं और सोमवार रात के करीब 10 बजे यह दोनों युवक जबरन एक घर में घुस गए।
ALSO READ: UP News: शिवपाल यादव ने दी कार्यकर्ताओं को नसीहत ‘पुलिस बुलाए तो जाना नहीं..पकड़ में भी मत आना’,
जिसके बाद घर के लोगों ने जब शोर शराबा किया और यह दोनों युवक बाइक से भागने का प्रयास कर रहे थे जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा इन्हे दबोच लिया गया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। वही इस पूरे मामले पर परसा मलिक पुलिस का कहना है की इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जांच की बात करवाई की जाएगी।
ALSO READ: DJ वाले से हो गया महिला को प्यार, चलती बाइक पर पति को दी मौत