India News (इंडिया न्यूज़), Mirzapur News: केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद में कृषि विभाग द्वारा लगाए गए कृषि निवेश मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ । कहा कि बारिश न होने की वजह से समस्या से जूझ रहे किसानों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ।
मीरजापुर जनपद के विकासखंड सिखड़ में आज कृषि विभाग द्वारा कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया है । इस मेले का उद्घाटन मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष बारिश न होने की वजह से खेतों में धान की रोपाई नहीं हो पाई है और किसानों के खेत खाली हैं ऐसे में किसानों को बुआई हेतु तोरीया और सरसों के बीच उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वह अपने खाली पड़े खेतों में इन्हें लगाकर अपनी आय बढ़ा सके । 2 से 3 महीने में इसकी फसल तैयार हो जाती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि खेतों में पराली जलाने की बड़ी समस्या है इस समस्या के समाधान हेतु उषा इंस्टीट्यूट द्वारा कंपोजर डेवलप किया गया है । आज यहां आए किसानों को इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञों द्वारा इस बात की जानकारी दी जा रही है । किस तरह से वह इस कंपोजर का उपयोग करके न सिर्फ खेतों में पराली जलाने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं बल्कि अपने खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ा सकते हैं ।