India News UP (इंडिया न्यूज़), Road Accident News: UP के बाराबंकी जिले में बीच सड़क (Road Accident News) पर 2 ट्रक आग का गोला बन गए। इससे चालक और परिचालक की मौत हो गई।
दरअसल, बाराबंकी जिले के देवा इलाके में ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके बाद देखते-देखते ट्रक आग के चपेट में आ गए।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा (Road Accident News) सोमवार देर रात करीब 11 बजे देवा कोतवाली क्षेत्र के माती चौकी क्षेत्र स्थित किसान पथ पर स्थित जबरीकलां गांव के पास हुआ। एक ट्रक तेज रफ्तार से जा रहा था जो दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें गन्ना लदा था। जिसके बाद दोनों में आग लग गई और चालक-परिचालक उसी में फंसे रह गए।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और शवों को बाहर निकाला। सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
बता दें कि सूचना मिलने पर कोतवाल अनिल पांडे, माती चौकी प्रभारी शिव सागर तिवारी समेत तमाम पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। भीषण आग के कारण बर्तनों से लदे ट्रक के चालक और यात्री गाड़ी में ही जिंदा जल गये।
यह भी पढ़ें:-