India News UP (इंडिया न्यूज़) Noida Police: नोएडा के एक इंस्पेक्टर ने एक शख्स की जान बचाई जो गहरे नाले में गिर गया था। पूछताछ करने के बाद पता चला कि वह व्यक्ति खुदकुशी की नीयत से शहीद भगत सिंह रोड के पास वाले गहरे नाले में कूदा था जिसे देख बचाने के लिए तुरंत इंस्पेक्टर ने भी नाले में चलांग लगा दी और व्यक्ति की जान बचाई। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें इंस्पेक्टर को लोगों से काफी सम्मान मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है। लोग पुलिसकर्मी के तारीफ में पुल बांधते थक नहीं रहे।
Read More: Pramila Pandey: फाइल फेंकने के बाद अब मेयर ने अधिकारी को दे दी यह धमकी
वाकई प्रशंसनीय 👏
थाना क्षेत्र फेस-2, गौतमबुद्धनगर।एक युवक गंदे नाले में गिर गया और फंस गया। सूचना पर पंचशील चौकी इंचार्ज श्री सोहनवीर पहुंचे। रस्से के सहारे नाले में फंसे उस युवक को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया।
युवक फिलहाल स्वस्थ है।❤️#Noida #UPPCares #UPPolice pic.twitter.com/5gyydAz8zC
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) July 8, 2024
पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहीद भगत सिंह रोड के पास वाले नाले से कूदकर आत्महत्या करने जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की घटनाथल पर पहुंची। इंस्पेक्टर सोहनवीर सिंह ने आव देखा न ताव सीधा व्यक्ति को बचाने नाले में कूद पड़े और बाहर निकाला। व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया, डॉक्टरों द्वारा अब व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Read More: UP Politics: सांसद बनने के बाद राहुल गांधी का पहला रायबरेली दौरा आज, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात