India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश का कहर लगातार जारी है। वहीं, आज भी ये सिलसिला थमने का नाम नहीं लेते हुआ दिख रहा हैं। मौसम विभाग की ओर से टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल व बागेश्वर जिले के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही साथ अन्य जिलों में भी गर्जन व बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। साथ ही साथ ये सिलसिला प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की अशंका है। जिसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से रास्तें बंद हो सकते हैं।
उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण चारधाम यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ गई हैं। लागातार हो रहे भूस्खलन के कारण श्रद्धालुओं की संख्यां में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। वहीं, प्रशासन द्वारा भी सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को धाम के लिए रवाना किया जा रहा है। दूसरी तरफ यमुनोत्री धाम में भी पैदल रास्ते पर जोखिम भरी आवाजाही हो रही है।
बता दें, मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर और चंपावत के अधिकतर हिस्सों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश के आसार जताए हैं। जबकि, अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।