होम / Lucknow News : 80 बुजुर्ग कि डॉक्टरों ने कूल्हे का हाई रिस्क ऑपरेशन

Lucknow News : 80 बुजुर्ग कि डॉक्टरों ने कूल्हे का हाई रिस्क ऑपरेशन

• LAST UPDATED : September 14, 2023

India News(इंडिया न्यूज), अरुण कुमार चतुर्वेदी, Lucknow News : पीजीआई के अपेक्स ट्रामा सेंटर में इलाज से नई जिंदगी एपेक्स ट्रॉमा सेंटर एसजीपीजीआई, विमला देवी के लिए वरदान साबित हुआ। अनुभवी और जानकार डॉक्टरों ने वो कर दिखाया जो दूसरे नहीं कर सके।

एपेक्स ट्रॉमा सेंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है, कि यह ऐसे जटिल मामलों के लिए सबसे अच्छा ट्रॉमा अस्पताल है।

80 बुजुर्ग कि डॉक्टरों ने कूल्हे का हाई रिस्क ऑपरेशन

पीजीआई के अपेक्स ट्रामा सेंटर में 80 साल कि महिला बुजुर्ग कि डॉक्टरों ने कूल्हे का हाई रिस्क ऑपरेशन कर दी। नई जिंदगी  पीजीआई अपेक्स ट्रॉमा सेंटर के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. पुलक शर्मा ने बताया कि लखनऊ निवासी 80 वर्षीय विमला देवी की एक माह पहले सीढ़ियां उतरते समय गिरने से कूल्हे की हड्डी टूट गई थी।

घर वाले शहर के चार निजी अस्पतालों में ले गए लेकिन  दिल की गंभीर बीमारी सिवियर एओर्टिक स्टेनोसिस, फेफड़ों में संक्रमण, बेड सोर के अलावा, अनियंत्रित बीपी और डायबिटीज की वजह से ऑपरेशन करने से मना कर दिया गया।

एक हफ्ता पहले महिला को लाए थे ट्रॉमा सेंटर

डॉ. पुलक ने बताया कि परिजन एक हफ्ता पहले महिला को ट्रॉमा सेंटर में लेकर आये। 11 सितम्बर को नर्व ब्लॉक और उन्नत तकनीक से एनेस्थीसिया देकर महिला का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में करीब एक घंटे लगा। ट्रॉमा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश | हर्षवर्धन ने बताया कि ऑपरेशन टीम में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. पुलक शर्मा, एनेस्थीसिया विभाग डॉ. ने वंश प्रिया, डॉ. रफत, आर्थोपेडिक और रेजिडेंट डॉ. संजय शामिल रहे।

ये भी पढ़े

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox