होम / Politics of Uttarakhand: आज विधानसभा में शपथ लेंगी पार्वती दास, बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा को दिलाई थी जीत

Politics of Uttarakhand: आज विधानसभा में शपथ लेंगी पार्वती दास, बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा को दिलाई थी जीत

• LAST UPDATED : September 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Politics of Uttarakhand: विधानसभा की बागेश्वर सीट के उपुचनाव में विजयी रहीं पार्वती दास आज विधानसभा (Politics of Uttarakhand) सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण उन्हें शपथ दिलाएंगी।

पति की मृत्यु के बाद पार्वती दास उतरी चुनावी मैदान में

विधानसभा भवन में स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और भाजपा के प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। विधानसभा की बागेश्वर सीट कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के कारण खाली हो गई थी। इसके बाद इस सीट के उपचुनाव में भाजपा के पूर्व मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को चुनावी मैदान में उतारा।

पार्वती दास को 2405 मतों से हुई थी जीत प्राप्त 

उत्तराखंड की अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर में भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास को 2405 मतों से जीत दर्ज हुई थी। भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 मतों के अंतर से हराया था।

इस क्रम में तीसरे नंबर पर मतदाताओं ने नोटा को रखा। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार हजार के आंकड़ें तक भी नहीं पहुंच सके।

5 सितंबर को हुआ था मतदान

कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से रिक्त हुई इस सीट पर 5 सितंबर को 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। सीधे मुकाबले में भाजपा की पार्वती दास और कांग्रेस के बसंत कुमार रहे।

Read more: Uttarakhand Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बना बौछारों का क्रम, जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox