Monday, May 20, 2024
HomeToday WeatherUttarakhand Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बना बौछारों का क्रम, जानें आज...

Uttarakhand Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बना बौछारों का क्रम, जानें आज कैसा रहने वाला है मौसम

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Weather : उत्तराखंड के 7 जिलों में आज तेज बौछारों के साथ हल्की फुल्की बारिश हो सकती है। हरिद्वार और उधमसिंह नगर में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिले में शनिवार को एक से दो दौर की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश में मानसून की सक्रियता कुछ कम हो गई है, लेकिन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव के कारण कहीं-कहीं तीव्र बौछारों का क्रम बना हुआ है।

एक बार फिर मौसम ने ली करवट 

शुक्रवार को भी दोपहर के समय देहरादून में झमाझम बारिश हुई। लगभग 1-2 घंटे की बारिश से दून सराबोर हो गया। जगह-जगह जल भराव भी हुआ। मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य मार्ग और चौराहे जलमग्न हो गए, जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही भी बाधित हुई। सुबह से खिली धूप की वजह से जितनी गर्मी महसूस हो रही थी। दोपहर बाद पड़ी बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली। वहीं शाम के समय एक बार फिर मौसम ने करवट ली और लगभग 45 मिनट की बारिश से जनजीवन कुछ देर के लिए थम सा गया। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक बादल जमकर बरसे।

Read more: Triyugi Narayan Temple: एक ऐसा मंदिर जो महाभारत काल में हुआ था स्थापित, जानें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular