India News (इंडिया न्यूज़),ED Raid: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। संजय सिंह के आवास ईडी (ED) की रेड जारी है। सूत्रों के हवाले से जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ED की रेड आबकारी नीति मामले में हुई है। इसी बीच पुलिस ने ईडी छापे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया हैं।
वहीं अभी की बड़ी खबर समने आ रही है। पुलिस ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी छापे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Police detains AAP workers holding a protest against ED raids at the residence of AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh. pic.twitter.com/biJpD7IplP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2023
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को न्यूजक्लिक (Newsclick) वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। इसे लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई थी। आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, “जो सत्ता या मोदी के खिलाफ बोलेगा वो जेल में होगा। वहीं जो पत्रकारिता छोड़कर चाटुकारिता करेगा और मोदी के साथ मिलकर देश में नफरत और हिंसा फैलाएगा वो सत्ता का सुख भोगेगा और मौज उड़ायेगा।’
#WATCH | Visuals from outside AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh's residence
ED raids underway at the residence of AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh pic.twitter.com/k6FRDjY12S
— ANI (@ANI) October 4, 2023
बता दें कि आम आदमी पार्टी के तमाम नेता जांच एजेंसियों के रडार पर आ चुके हैं। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल ‘आप’ सरकार में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप में इसी साल फरवरी में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था।
यह आरोप लगाया गया है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 की उत्पाद शुल्क नीति ने गुटबंदी की अनुमति दी और कुछ डीलरों का पक्ष लिया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी, AAP ने इस आरोप का खंडन किया। सख्ती से मना किया।
ALSO READ: Atiq-Ashraf Murder: अतीक- अशरफ की हत्या के आरोपियों पर नहीं तय हो सका आरोप