होम / Bank Holiday in October: क्या आपके पास भी है बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम, जल्द निपटा लें इन दिनों रहेगा हॉलिडे

Bank Holiday in October: क्या आपके पास भी है बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम, जल्द निपटा लें इन दिनों रहेगा हॉलिडे

• LAST UPDATED : October 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Bank Holiday in October: अक्टूबर महीने को खत्म होने में कुछ ही दिन का समय बचा है। लेकिन बचे हुए इन 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच बैंक में छुट्टियों की भरमार है। आने वाले त्योहार के चलते इन 11 दिनों में से 9 दिन अलग-अलग राज्य में अलग-अलग छुट्टियां पड़ रही है। अगर आपके पास बैंक से जुड़े कोई भी जरूरी काम पड़े हो तो उसे तुंरत निपटा लें।

बैंक से जुड़ा काम तुरंत कराएं

अगर इस महीने में आपके पास बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप इस खबर को ध्यान से पढ़ें। माह को खत्म होने में अब सिर्फ 11 दिनों का ही वक्त बचा है। लेकिन बचे हुए इन दिनों में त्योहार आने की वजह से आपको बैंक का काम करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

कब बैंक रहेंगें बंद?

आरबीआई के बैंक छुट्टि कैलेंडर के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में दुर्गा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे। तो वहीं इसके बाद आने वाले दशहरा को लेकर भी कई राज्यों में बैंक की छुट्टी रहेगी। साथ ही महीने के अंत में सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती को लेकर भी विभिन्न राज्यों में बैंक का हॉलिडे रहेगा।

कौन से दिन और कहां रहेगा बैंक बंद

दिन अवकाश का कारण जगह
21 अक्टूबर दुर्गा पूजा /महा सप्तमी अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता
23 अक्टूबर दशहरा/शस्त्र पूजा/दुर्गा पूजा/ विजयादशमी अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनंतपुरम
24 अक्टूबर दशहरा/दशहरा (विजयादशम)/दुर्गा पूजा हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर, पूरे भारत बैंक बंद रहेंगे
25 अक्टूबर दुर्गा पूजा गंगटोक
26 अक्टूबर दुर्गा पूजा गंगटोक, जम्मू, श्रीनगर
27 अक्टूबर दुर्गा पूजा गंगटोक
28 अक्टूबर चौथा शनिवार
28 अक्टूबर लक्ष्मी पूजा कोलकाता
29 अक्टूबर रविवार देश भर में बैंक हॉलीडे
31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन अहमदाबाद

Also Read: कब है शारदीय नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि? यहां जानें कन्या पूजन मुहूर्त व दशमी को व्रत पारण टाइम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox