Monday, May 20, 2024
HomeTrendingकब है शारदीय नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि? यहां जानें कन्या पूजन मुहूर्त...

कब है शारदीय नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि? यहां जानें कन्या पूजन मुहूर्त व दशमी को व्रत पारण टाइम

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Shardiya Navratri Ashtami and Navami Date: शारदीय नवरात्रि इस बार 15 अक्टूबर 2023, रविवार से प्रारंभ हो चुके हैं और 24 अक्टूबर 2023, मंगलवार को मां दुर्गा को पूरे हर्षोल्लास के साथ विदा किया जाएगा। इस दिन विजयादशमी या दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। वैसे तो नवरात्रि की हर दिन का अपना महत्व है लेकिन अष्टमी ओर नवमी तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है। इन दो तिथियों में लोग मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए कन्या पूजन करते हैं। नवमी के दिन हवन भी किया जाता है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा पृथ्वी लोक आती हैं और भक्तों को दुख-दर्द से दूर करती हैं।

कब है नवरात्रि 2023 की अष्टमी: अष्टमी तिथि को मां महागौरी की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। इस वर्ष अष्टमी तिथि 21 अक्टूबर को रात 09 बजकर 53 मिनट पर प्रारंभ होगी और 22 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि मान्य होने के कारण अष्टमी तिथि 22 अक्टूबर 2023, रविवार को मनाई जाएगी।

अष्टमी तिथि के कन्या पूजन मुहूर्त: अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। जिनमें से एक 07:51 ए एम से 09:16 ए एम तक रहेगा। फिर 09:16 ए एम से 10:41 ए एम तक और 10:41 ए एम से 12:05 पी एम तक रहेगा। कन्या पूजन का एक अन्य शुभ मुहूर्त 01:30 पी एम से 02:55 पी एम तक भी है।

कब है नवरात्रि की नवमी 2023: नवमी तिथि मां सिद्धिदात्री को समर्पित है। इस साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 22 अक्टूबर 2023 को रात 07 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ होगी और 23 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि मान्य होने के कारण 23 अक्टूबर 2023, सोमवार को नवमी तिथि मनाई जाएगी।

नवमी के कन्या पूजन मुहूर्त: नवमी के कन्या पूजन मुहूर्त 06:27 ए एम से 07:51 ए एम तक रहेगा। इसके बाद 09:16 ए एम से 10:41 ए एम तक शुभ समय है। नवमी तिथि के अन्य कन्या पूजन मुहूर्त 01:30 पी एम से 02:55 पी एम, 02:55 पी एम से 04:19 पी एम और 04:19 पी एम से 05:44 पी एम तक हैं।

शारदीय नवरात्रि व्रत 2023 पारण का समय: नवरात्रि व्रत का पारण 24 अक्टूबर 2023 को सुबह 06 बजकर 27 मिनट के बाद किया जाएगा। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, व्रत को नवमी तिथि पूर्ण होने के बाद दशमी तिथि में ही खोलना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 

आज सनी देओल का 66 वां जन्मदिन, जानिए एक्टर के जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से 

दिवाली पर CM योगी का तोहफा! लोगों के बैंक एकाउंट में जाएंगे इतने रुपए 

Moradabad: महिला के पति ने प्रेमी से कराया निकाह, 4 दिन बाद ही बनी मां

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 11 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular