India News(इंडिया न्यूज़),UP Weather: इन दिनों यूपी में कड़ाके की शर्दी पड़ रही है। सोमवार को कई जगहों पर हुई बारिश ने गलन को और बढ़ा दिया है। ठंड इतनी ज्यादा पड़ रही है कि लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज 9 जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में तापमान में अभी और गिरावट देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग की माने तो आज पूरे यूपी में एक से दो जगहों पर गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही साथ प्रदेश के ज्यादा तर इलकों में घने कोहरे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज कई जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि इसके बाद 10 जनवरी से 14 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान मुज़फ़्फ़रनगर की दर्ज की गई है। यहां का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस तक आ चुका है, इसके अलावा अलीगढ़ में 7.4, आगरा में 5.9 और मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा। पश्चिमी यूपी में कल यानि सोमवार का दिन कोल्ड डे रहा।
ALSO READ:
Ram Mandir: राममय हुआ अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव, पतंगों पर छाए भगवान राम