India News (इंडिया न्यूज़)UP,UP News: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में राजनीति गरमाई हुई है। इसी कम्र में योगी कैबिनेट में शामिल सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों के लिए अक्सर ही खबरों में बने रहते हैं। कुछ दिन पहले ओम प्रकाश राजभर ने कहा था कि जब भी थाने में जाओ तो सफेद नहीं पीला गमछा लगाकर जाना। इससे दारोगा तुम्हारी चेहरे में ओमप्रकाश राजभर दिखेगा।
हालांकि ऐसा होता नजर नहीं आया। फर्रूखाबाद जिले के नवाबगंज पुलिस थाने में पीला गमछा डालकर पहुंचे राजभर की पार्टी के एक कार्यकर्ता की दारोगा ने क्लास लगा दी। इसके साथ ही गमछा-मोबाइल और फोन भी रखवा दिया। जिससे नाराज सुभासपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के बाहर विरोध किया।
सुभासपा पदाधिकारी नवाबगंज करने थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली पर असंतोष जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि जिम्मेदारों व पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो हम उच्च अधिकारियों से बात कर उनके खिलाफ कार्रवाई करायेंगे।
ये भी पढ़ें:- UP News: योगी सरकार का बड़ा तोहफा! बिजली बिल पर किया बड़ा ऐलान
सभासपा के जिला अध्यक्ष संदेश कश्यप ने कहा कि मेरे एक साथी को किसी समस्या को लेकर थाने बुलाया गया और पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी द्वारा उनके साथ गलत व्यवहार किया गया और हमारे समूह का तौलिया और मोबाइल फोन भी नहीं छीना गया। हमारे पार्टी के लिए गलत कहा। जब हम थाने अध्यक्ष से बात करने आए तो उनकी भाषा भी अभद्र थी। इस मामले में हम आज प्रभारी से बात करने आए हैं। यदी थाने की पुलिसकर्मियों थाना प्रभारी की कार्य शैली में सुधार नहीं किया तो हम धरना प्रदर्शन करने पर विवश होंगे।
ये भी पढ़ें:- UP News: 5 साल की मासूम पर कुत्तों के झुंड का हमला, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात