Friday, July 5, 2024
HomeAccident NewsAccident News: मसूरी हाथीपांव मार्ग पर हुआ हादसा! एनडीआरएफ ने किया 02...

Accident News: मसूरी हाथीपांव मार्ग पर हुआ हादसा! एनडीआरएफ ने किया 02 युवकों का खाई से रेस्क्यू

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Accident News, Mussoorie(मसूरी): मसूरी हाथीपांव मार्ग माइंस के पास दो युवकों के पैर फिसलने से खाई पर गिर गए जिसकी सुचना स्थानीय लोगो द्वारा मसूरी पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुची और दोनो युवकों को खाई से रेस्क्यू करने में जुट गई, गहरी खाई और अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को खाई से दोनो युवकों को निकालने में खासी परेषानियों का सामना करना पडा।

हेड कांस्टेबल ने बताई ये बात

एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल मनोज जोषी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लम्बी धार माइंस के पास 2 युवक खाई में गिरे हुए है। जिसको लेकर उनके नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिये रवाना हुई। बताया गया कि  खाई में गिरे दोनों युवक सड़क के किनारे चलते हुए अंधेरे में पैर फिसल गए और अनियंत्रित हो गए व लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गए।

दोनों युवक को प्राथमिक उपचार कराया

टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए रोप की सहायता से घायल युवकों तक अपनी पहुँच बनाई तथा दोनों घायलों को रोप स्ट्रैचर द्वारा खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। बाद प्राथमिक उपचार के लिये दोनों युवकों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। उन्होने बताया कि घायल युवक उत्कर्ष कुमार, उम्र -21 वर्ष, निवासी- बिहार व अमरजीत सिंह चौहान पुत्र श्री राम दयाल चौहान, 22 वर्ष, निवासी- बिहार के रहने वाले है वह दोनों युवक गाजियाबाद में पढ़ाई करते है व मसूरी घूमने आए हुए थे। एसडीआरएफ की रेस्क्य टीम में मनोज जोशी, रवि चौहान, सुशील कुमार, दीपक पंत, योगेश रावत, प्रवीण चौहान मौजूद थे।

ALSO READ: Nainital news: सीएम धामी ने मन की बात का 100वां संसकरण सुना, इससे पहले कही थी ये बात

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular