Saturday, May 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशAmanmani Tripathi: 19 साल बाद जेल से रिहा हुए अमरमणि और उनकी...

Amanmani Tripathi: 19 साल बाद जेल से रिहा हुए अमरमणि और उनकी पत्नी, मधुमिता हत्या काण्ड में काट रहे थे सजा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़),सुशील कुमार,Amanmani Tripathi: तकरीबन 19 साल बाद मिली राहत, मधुमिता हत्या काण्ड मामले में 2003 से बंद सजा काट रहे अमर मणि और उनकी पत्नी मधुमणि जेल में बंद थी, और कुछ सालो से बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती होकर प्राइवेट के कमरा नम्बर 16 में इलाज करा रहे है, जिन्हें आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, और दोनों रिहाई का आदेश देकर इन्हें रिहा कर दिया गया है |

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में पिछले कई सालो से अमर मणि और उनकी पत्नी इलाज करा रहे थे, और आज उन्हें रिहा कर दिया गया है। रिहाई का परवाना लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 16 में पहुंचे। जेलर एके कुशवाहा तमाम औपचारिकताएं और अमरमणि के साथ मधुमणि के हस्ताक्षर के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर गणेश कुमार को डॉक्यूमेंट की कॉपी सौंप दिया। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए जेलर एके कुशवाहा ने कहा, कि ज्यूडिशल कस्टडी से अमर मणि दंपत्ति को मुक्त कर दिया गया है ।

पिता के रिहाई पर बेटे ने जाहिर की खुशी

इस दौरान बीआरडी पहुचे अमर मणि के बेटे अमन मणि ने इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए कहा, कि मुझे आज बहुत खशी है, मई बहुत खुश हु और हर बेटे को होना चाहिए, मेरे माँ बाप आज एक लम्बी सजा काट कर जेल से बाहर आये है, मुझे न्यापालिका पर पूरा भरोसा था। आज न्यायलय ने अपना फैसला सूना कर नया दिया है। फिलहाल अभी ये लोग इलाज करा रहे है, क्योकि इनकी तबियत ठीक नहीं है।

बेटे ने राजनीति करियर को लेकर कहीं ये बात

इस कारण अब इन्हें आगे हाई चिकित्सा व्यवस्था के लिए आगे ले जाया जाएगा। क्योकि अभी तक सुरक्षा के बीच बीआरडी में इलाज चल रहा था, लेकिन अब इन्हें रिहाई मिल गई है। तो अच्छे से इनका इलाज करवाया जायेगा। जिसको लेकर हमारे इंडिया न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए अमन मणि ने पूछे गए इंडिया न्यूज़ के सवाल पर की अब आगे के राजनीती कैरियर को कैसे देख रहे है, इसको लेकर अमन मणि ने कहा, कि अभी हमारा काम उन्हें सही करना है, फिर आगे जैसे होगा उसे किया जाएगा |

ALSO READ: Sanjay Nishad Viral Photo: संजय निषाद के पैर दबवाने वाले फोटो पर कांग्रेस ने खेला सियासी खेल, BJP ने इस तरह किया पलटवार

Lucknow News: भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ आयुष्मान भारत कार्यक्रम किया शुरू

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 11 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular