Monday, May 20, 2024
HomeBreaking NewsAyodhya : त्रिपुरा के राज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू परिवार सहित पहुॅचे...

Ayodhya : त्रिपुरा के राज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू परिवार सहित पहुॅचे राम नगरी अयोध्या

- Advertisement -
India News UP (इंडिया न्यूज़),: खबर अयोध्या से है अयोध्या में जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं तब से लेकर पूरे देश दुनिया के राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में विभिन्न प्रदेशों के राज्यपाल प्रभु राम का आशीर्वाद लेने के लिए अयोध्या आ रहे हैं आज त्रिपुरा के राज्यपाल एन इंद्रसेन रेड्डी नल्लू भी अपने परिवार के साथ प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंचे विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया और सरयू नदी में सरयू का नोका बिहार किया ।

माता-पिता अयोध्या आए थे..

इतना ही नहीं त्रिपुरा के राज्यपाल ने अपने माता-पिता की स्मृति में रामलला से आशीर्वाद लेने के लिए धर्मनगरी अयोध्या पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि कार्य सेवा के दौरान हमारे माता-पिता अयोध्या आए थे तब से वह अयोध्या नहीं आ पाए थे अब उनका देहांत हो गया है आज हम अयोध्या परिवार के साथ पहुंचकर उनकी स्मृति में रामलाल से आशीर्वाद मांगूंगा विराजमान रामलला का दर्शन करूंगा ।

राज्यपाल ने बताया कि

त्रिपुरा के राज्यपाल ने बताया कि प्रभु राम का दर्शन पूजन करने के लिए पहली बार अयोध्या आया हूं सरयू नदी में नौका विहार भी किया बहुत अच्छा लगा अयोध्या में जो भी विकास हो रहा है उसे देखकर मन प्रफुल्लित हो गया , अयोध्या में हमारे माता-पिता कार्य सेवा के दौरान आए थे उसके बाद वह लोग नहीं आ पाए और दर्शन भी नहीं कर पाए थे अब उन लोगों का देहांत हो गया है हमारे माता-पिता को मोक्ष प्राप्ति हो उसको लेकर आज हम रामलला की नगरी में प्रभु राम का आशीर्वाद लेने आए हैं परिवार के साथ अयोध्या आया हूं बहुत अच्छा लग रहा है बदलती अयोध्या को देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है पहले अयोध्या नहीं देखी थी लेकिन अब अयोध्या देखा बहुत अच्छा लगा।

Also Raed –

Priyanka Gandhi : सेवा और शहादत का रिश्ता है, प्रेम और खून का रिश्ता…… प्रियंका गाँधी ने दिया बयान

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular