Friday, July 5, 2024
HomeKaam Ki Baatबैंक में है खाता तो सावधान! RBI ने चला दिया है इन...

बैंक में है खाता तो सावधान! RBI ने चला दिया है इन बड़े बैंकों पर डंडा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़),RBI: देश के टॉप-5 सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा पर भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने भारी जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही सिटी बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक भी करोड़ों का जुर्माना लगाने की बात सामने आ रही है। तीनों बैंकों पर टोटल 10.34 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इन तीनों में से सबसे ज्यादा जुर्माना सिटी बैक और बैंक ऑफ बड़ौदा पर लगया गया है।

RBI ने अपनी रेग्युलेटरी पावर्स का यूज करके तीनों बैंकों पर जुर्माना लगाया है। इस पर केंद्रीय बैंक का कहना है कि बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट-1949 की धारा-26A बैंकों पर जुर्माना लगाने का अधिकार देती है।

सिटी बैंक पर लगा 5 करोड़ का जुर्माना

आरबीआई ने सिटी बैंक पर सबसे ज्यादा 5 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया है। बैंक पर ये फाइनैंशियल मैनेजमेंटर्स एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड्स स्कॉइक से जुड़े दोस्त की अनदेखी करने का आरोप है। इसी के साथ आउटसोर्सर्स से जुड़े डिजिटल सर्विसेज को भी बैंक की ओर से काफी तरह की लापरवाही देखी गई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा पर लगा इतने करोड़ का जुर्माना

सिटी बैंक के अलावा केंद्रीय बैंक ने सरकारी सेक्टर के बैंक ऑफ क्रेडिट पर भी 4.34 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। बैंक पर ये सेंट्रल बैंक और अन्य मामलों से जुड़े शेयरों का उल्लंघन करने के लिए रखा गया है। वहीं सरकारी सेक्टर के एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक पर कर्ज से जुड़े मार्जिन के उल्लंघन के लिए एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

ALSO READ: 

मेट्रो पुल के नीचे अश्लीलता! स्कूल की दो लड़कियां और एक लड़का करते दिखे गंदी हरकते, VIDEO वायरल   

UP Crime: इस्लाम के ‘अपमान’ पर काटी गर्दन, UP पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular